जय सांई राम।।।
तुम मेरे पास ही हो,
ये एहसास है मुझे,
कि अपने हाथों से,
तुमने मुझे थाम रखा है,
जब भी डरता हूं,
तुम्हारी गोद में आ जाता हूं,
और अपनी आंखों को,
हाथों से बंद कर लेता हूं,
मेरा रोना तुम्हें,
बेचैन तो कर देता है,
लेकिन तुम सिर्फ,
हमेशा मुस्करा भर देते हो,
मेरी हर बात को,
बङे ध्यान से सुनते हो,
और बेतुके सवालों का,
तुम समय आने पर
ही जवाब भी देते हो,
तुम मेरे पास ही हो,
ये एहसास है मुझे।
ॐ सांई राम।।।